Image default
Entertainment Lifestyle

अगर आप भी सोशल मीडिया ट्रेंडिग ‘माँ’ बनना चाहती हैं, तो माथे पर बड़ी बिंदी लगाकर जमाए रौब

बड़ी बिंदी का फिर से हुआ चलन, आलिया की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का लुक का महिलाओं के बीच बढ़ा क्रेज

 

70 दशक के दौरान हिंदी सिनेमा ने एक बेबस, लाचार और एक ही साड़ी में लिपटी में त्याग और समर्पण की मूरत को माँ के रूप में मशहूर किया हुआ था, क्योंकि उस समय हमारे समाज के हर घर में माँ का ये ही रूप होता था। लेकिन, कहते है ना जब वक्त बदलता है, तब भले ही समाज ज़्यादा नहीं पर बदलता ज़रूर है और पिछले 10 सालों में सोशल मीडिया के ज़रिए जिस प्रकार से टीवी की दुनिया से लेकर गांव और शहरों की हवा बदली है, उस प्रकार से समाज में रहन-सहन, जीवन जीने के तौर-तरीके में बदलाव हुआ है। खाने से लेकर पहनने और साज-श्रृंगार का एक अलग ही ट्रेंड नज़र आता है।

 

अब सिनेमा जगत भी खुद सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों के दिलों में उतरने की हर नायाब कोशिश कर रहा है। उसी कोशिश में हाल ही रिलीज़ हुई आलिया अभिनीत ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फ़िल्म शामिल है। इस फ़िल्म की कहानी से ज़्यादा एक ‘माँ’ के रूप छाई आलिया का लुक काफ़ी ट्रेंड कर रहा है। सफ़ेद साड़ी से ज़्यादा बड़ी लाल माथे की बिंदी आलिया के लुक में चार चांद लगा रही है।

आलिया का ट्रेडिंग लुक

इस फ़िल्म के बाद ज़्यादातर माँए अपना रॉयल लुक अपनाने के लिए लाल बड़ी बिंदी का इस्तेमाल कर रही है. भले ही साड़ी आपकी सिंपल है, लेकिन अगर पार्टी में आप अपना लुक सबसे हटकर रखना चाहती हैं, तो लाल बड़ी बिंदी और जूड़ा बनाकर सिंपल से सिंपल साड़ी में खुद को रॉयल लुक दे सकती हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडया पर कई छोटी बच्चियों ने बड़ी बिंदी और साड़ी पहनकर गंगूबाई काठियावड़ी के डॉयलॉग की शानदार डिलीवरी की है, जो आलिया से बिल्कुल कम नहीं है और वहीं सोशल मीडिया पर वीडियों बनाने वाली हर उम्र की महिलाओं का ये लुक ट्रेंड कर रहा है।

https://www.instagram.com/p/CaIavD8lvE4/

 

सोशल मीडिया लुक

इस ब्लॉग के ज़रिए हम महिलाओं के लिए एक साधरण तरीके से रॉयल लुक बनाने और ट्रेंड के साथ चलने की जानकारी दे रहे हैं। इससे आप कभी भी पार्टी में सिंपल बड़ी बिंदी लगाकर पार्टी की जान बन सकती है।

 

इसके साथ ही, नीचे दिए गए फ़ोटो के ज़रिए आपको बताते हैं बड़ी बिंदी लगाकर आप अपना लुक कैसे कैसे रख सकती हैं.

सूट के साथ बड़ी बिंदी वाला लुक

सिपंल साड़ी के साथ बड़ी बिंदी वाला लुक

बंगाली स्टाइल साड़ी के साथ बड़ी बिंदी वाला लुक

Leave a Comment