देखो देखो एक वायरस ने सबको रूलाया,
अब हमको इसे रूलाना है।
इससे ना घबराते हुए आपसी सहयोग से इसे भगाना है
आओं हमें मिलकर कोरोना से देश को बचाना है।।
जब एक अदृश्य रूपी राक्षस कोरोना का पूरी दुनिया पर प्रकोप छाया,
ताकतवरों देशों की मजबूत जड़े हिलाया और दुनिया को अपने संक्रमण से रूलाया।
लाखों ज़िंदगियों को कर तबाह इसने हर किसी को सोशल डिस्टेसिंग सिखाया,
परमाणु बम की धमकी देने वालों को इस छोटे से वायरस ने दहलाया।।
देखो देखो एक वायरस ने सबको रूलाया, अब हमको इसे रूलाना है।
इससे ना घबराते हुए आपसी सहयोग से इसे भगाना है,
आओं हमें मिलकर कोरोना से देश को बचाना है।।
पूरी दुनिया के बाद जब इसने भारत की धरती की ओर कदम बढ़ाया,
फिर भारत ने मजबूती से सोशल डिस्टेसिंग कर मास्क और सैनेटाइजर का हथियार उठाया।
140 करोड़ की आबादी ने कोरोना को ठेंगा दिखाया,
हाँ माना कुछ गरीबों ने अपना रोजगार गवांया, मगर भूखे पेट रहकर कोरोना से जंग लड़ना सिखाया।।
देखो देखो एक वायरस ने सबको रूलाया, अब हमको इसे रूलाना है।
इससे ना घबराते हुए आपसी सहयोग से इसे भगाना है
आओं हमें मिलकर कोरोना से देश को बचाना है।।
इस दुश्मन ने देश को एकता का बल सिखाया,
समाज में धर्म,जात-पात और ऊंच नीच का भेदभाव मिटाया।
और इस संकट की स्थिति में एक-दुसरे को सबने अपनाया,
अपनों के होने का एहसास और परिवार क्या है ये बतलाया।।
देखो देखो एक वायरस ने सबको रूलाया, अब हमको इसे रूलाना है।
इससे ना घबराते हुए आपसी सहयोग से इसे भगाना है
आओं हमें मिलकर कोरोना से देश को बचाना है।।
सरकार ने भी मजबूती से क्वारन्टाइन और लॉकडाउन का रास्ता अपनाया
कोरोना से निपटने के लिए आत्मनिर्भर बनना सुझाया
देखो देखो एक वायरस ने सबको रूलाया, अब हमको इसे रूलाना है।
इससे ना घबराते हुए आपसी सहयोग से इसे भगाना है
आओं हमें मिलकर कोरोना से देश को बचाना है।।
यदि हमें कोरोना को जड़ से देश से भगाना है, तो हर वक्त सोशल डिस्टेसिंग अपनाना है।
समय- समय पर हाथ सैनेटाइज कर मुँह पर मास्क हर दम लगाना है।
आओं हमें मिलकर कोरोना से देश को बचाना है।
देखो देखो एक वायरस ने सबको रूलाया, अब हमको इसे रूलाना है।
इससे ना घबराते हुए आपसी सहयोग से इसे भगाना है।
आओं हमें मिलकर कोरोना से देश को बचाना है।।