Image default
National Politics

एलन मस्क के X ने LinkedIn को दी चुनौती, 82000 रुपए की मासिक फ़ीस शुल्क पर ‘जॉब हायरिंग’ हुई लॉन्च

एलन मस्क के X ने LinkedIn को दी चुनौती, 82000 रुपए की मासिक फ़ीस शुल्क पर ‘जॉब हायरिंग’ फ़ीचर हुआ लॉन्च

एलन मस्क का एक्स(X), जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था. इससे जुड़ी एक नई और चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. CNBC TV18 के मुताबिक, एक्स(X) ने एक नया फ़ीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘एक्स(X) हायरिंग बीटा’ है. इस फ़ीचर के अनुसार उन संस्थाओं (ऑर्गेनाइज़ेशन) को अपनी प्रोफ़ाइल पर जॉब लिस्टिंग पोस्ट करने की अनुमति मिलेगी, जो एक्स(X) पर सत्यापित संस्थाएं (वैरिफ़ाइड ऑर्गेनाइज़ेशन) होंगी.

इससे संबंधित कुछ ख़ास जानकारी- फ़िलहाल, इस फ़ीचर पर टेस्टिंग की जा रही है और ख़ास तौर पर यह फ़ीचर प्रीमियम सदस्यता धारक (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होल्डर्स) के लिए उपलब्ध है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए, लगभग एक हज़ार डॉलर यानि कि 82,300 रुपये भरने होंगे.

Neowin की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स(X) हायरिंग बीटा में एक फ़ीचर और शामिल किया गया है, जिसमें ऐप्लीकेंट ट्रैकिंग सिस्टम (एटीएस) या एक्सएमएल फ़ीड के माध्यम से नौकरी का डेटा इम्पोर्ट किया जा सकता है.

वैरिफ़ाइड ऑर्गेनाइज़ेशन, अपनी प्रोफ़ाइल पर ज़्यादा से ज़्यादा 5 नौकरी प्रदर्शित (Show) कर सकती है. यह सुविधा उन कंपनियों के लिए एक शानदार प्रस्ताव के तौर पर देखा जा रहा है जो अपनी रिक्रूटमेंट स्ट्रेटजी में कई तरह के बदलाव लाना चाहती हैं.

पैनी नज़र: इंडस्ट्री पर बड़ी बारीकी से नज़र रखने वाले बुद्धिजीवियों की ओर से यह व्यक्त किया गया है कि एक्स (X) का यह नया फ़ीचर, इस ऐप्लिकेशन को मल्टीपरपज़ ऐप्लिकेशन में बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व कर सकता है. इससे, यह संभावना है कि प्रोफ़ेशनल नेटवर्किंग सेक्टर में लिंक्डइन (LinkedIn) के प्रभुत्व पर संकट आ सकता है.

लास्की का हाल ही में किया गया कंपनी अधिग्रहण, हायरिंग फ़ीचर के डेवलपमेंट और रोलआउट को प्रभावित कर सकता है. एलन मस्क के इस कंपनी को टेकओवर करने के बाद, एक्स (X) का यह पहला कंपनी अधिग्रहण (acquisition) है.

 

Related posts

आम बजट कहे जाने वाला 2019 का सबसे ख़ास बजट

Deepika Dwivedi

कोरोना, लॉकडाउन, और वर्क फ़्रॉम होम…..!

Deepika Dwivedi

गणेश भगवान ने कितने अवतार लिए हैं और क्यों? जानिए इस ब्लॉग के ज़रिए…

Deepika Dwivedi

Leave a Comment